
मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
रतलाम में गणेश प्रतिमा स्थापना के दौरान हुए पथराव और थाने के घेराव की घटना के बाद राज्य सरकार ने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हटा दिया। गणेश चतुर्थी के दिन रतलाम के हाथीखाना और मोचीपुरा इलाकों में यह घटना घटित हुई, जिसमें पथराव और नारेबाजी हुई। इस घटना के बाद मंगलवार आधी रात को एसपी को हटाने के आदेश जारी किए गए।
घटना के समय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की, लेकिन जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान हाथीखाना इलाके में भीड़ ने वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जलज साखला का भी नाम शामिल था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा और पथराव करने वालों की पहचान न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ 24 घंटे में जांच और कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इसके चार घंटे बाद रात करीब 12 बजे एसपी राहुल लोढ़ा को रतलाम से हटा दिया गया और उन्हें एसपी रेल, भोपाल पदस्थ किया गया। इसके साथ ही नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम का नया एसपी बनाया गया।
अमित कुमार रतलाम के नए एसपी
नरसिंहपुर के एसपी अमित कुमार को रतलाम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, एसपी रेल भोपाल मृगास्त्री डेका को नरसिंहपुर का एसपी नियुक्त किया गया।