
टीकमगढ़ जिले के सतगुवा गांव में बुधवार सुबह घर में सोते समय 14 वर्षीय बालिका को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बालिका के परिजन उसे तुरंत टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना जिले के लिधोरा पुलिस थाना क्षेत्र के सतगुवा गांव की है। बालिका गुड्डी अपने घर में सो रही थी। नींद में ही थी, तब सर्प ने उसे काट लिया। परिजन उसे निजी वाहन से तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जांच कर रहे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस चौकी को दी। बताया जा रहा है कि सर्प बेहद जहरीला था। इसी वजह से गुड्डी के इलाज में समय नहीं मिल सका।
पुलिस ने किया मर्ग कायम
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया, और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।