
नदी का बहाव इतना अधिक था कि गणेश प्रतिमा का अपने आप ही विसर्जन हो गया। अनंत चतुर्दशी को छह दिन बाकी हैं, लेकिन इसके पहले ही बाढ़ के पानी में प्रतिमा विसर्जित हो गई।
दमोह जिले में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। हटा ब्लॉक में बहने वाली सुनार नदी के समीप नवघाट में विराजमान गणेश प्रतिमा जलमग्न हो गई और बुधवार दोपहर प्रतिमा का अपने आप ही नदी के पानी में विसर्जन हो गया। यह अद्भुत नजारा देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने “जय गणेश” के जयकारों के साथ इस क्षण का वीडियो बनाया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भारी बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। प्रशासन की ओर से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी अधिकारी अलर्ट पर हैं, और एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटे तैयार रहने का आदेश दिया गया है। जिले में 24 घंटों के भीतर 8 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जो पिछले 10 सालों में पहली बार दर्ज की गई इतनी भारी बारिश है।
सुनार नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन
बुधवार को भारी बारिश के बाद सुनार नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि हटा स्थित नवघाट में विराजित गणेश प्रतिमा जलमग्न हो गई। बाढ़ का पानी गणेश पंडाल तक पहुँच गया और समिति के लोगों ने पंडाल को हटाया, लेकिन दोपहर तक नदी का बहाव इतना तेज हो गया कि प्रतिमा का स्वाभाविक रूप से विसर्जन हो गया। अनंत चतुर्दशी में अभी छह दिन बाकी थे, लेकिन प्रतिमा का पहले ही विसर्जन हो गया। संभावना जताई जा रही है कि पानी के स्तर में कमी आने के बाद प्रतिमा को फिर से स्थापित कर विधि-विधान से विसर्जन किया जाएगा।
जबेरा में गिरी आकाशीय बिजली, आठ लोग घायल
जबेरा ब्लॉक के बंशीपुर गांव में टापू पर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था, तभी रात्रि 9 बजे के करीब मंदिर के पास आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीण जैसे ही टापू से नीचे उतरे, उन्हें बाढ़ ने चारों तरफ से घेर लिया। प्रशासन को तत्काल जानकारी दी गई, और एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट के सहारे सभी को सुरक्षित निकाला। घायलों में पवन चौबे, दशरथ लोधी, अमित दुबे, शारदा लोधी, हर्षवर्धन लोधी, गजराज सिंह लोधी, नर्मदा सिंह, और लाखन सिंह को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।