
महिला भोपाल से सागर सेंट्रल जेल में बंद अपने बेटे से मिलने आई थी। लेकिन ट्रेन में उसकी नींद लग जाने के कारण वह दमोह स्टेशन पर उतर गई और यहीं प्लेटफॉर्म पर सो गई। अज्ञात युवक के द्वारा महिला का बैग चोरी कर लिया गया।
दमोह में रिवांचल एक्सप्रेस में नींद लगने के चलते दमोह रेलवे स्टेशन पहुंची एक महिला का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग चोरी होने की घटना सामने आई है, जिसकी शिकायत जीआरपी थाने में की गई है। घटना शुक्रवार सुबह की है, जिसके बाद महिला को सागर थाने भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, सागर निवासी महिला अनामिका दुबे सागर सेंट्रल जेल में बंद अपने बेटे से मिलने भोपाल से सागर आ रही थी। गुरुवार की शाम महिला रेवांचल एक्सप्रेस में बैठकर सागर के लिए निकली थी। लेकिन ट्रेन में उसकी नींद लग जाने के कारण वह सागर में न उतरकर दमोह स्टेशन पहुंच गई और रात में जब ट्रेन में पहुंची तो महिला दमोह रेलवे स्टेशन पर ही उतर गई। वहीं, प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर अपना बैग रखकर लेट गई। बैग में नकद रुपये एक मोबाइल और उसके कुछ अन्य कागजात रखे हुए थे।
बैग की रेकी एक युवक के द्वारा प्लेटफॉर्म पर की गई। क्योंकि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक दिखाई दिया है। रेकी करने के बाद युवक रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकला। जब महिला की नींद खुली और उसके पास बैग नहीं मिला तो वह घबरा गई तत्काल प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची और जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल ही सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक संदिग्ध युवक महिला के आसपास दिखाई दिया। जीआरपी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामशरण उपाध्याय ने बताया कि महिला सागर जिले के मकरोनिया की निवासी है और उसका बेटा सागर सेंट्रल जेल में किसी मामले में बंद है।
महिला भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस में सागर के लिए आ रही थी, लेकिन उसकी नींद लग जाने के कारण वह दमोह स्टेशन पर उतर गई और वापस सागर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते समय यही प्लेटफार्म पर सो गई। अज्ञात युवक के द्वारा महिला का बैग चोरी कर लिया गया। जीआरपी थाना प्रभारी से बात करने के बाद महिला को सागर थाने भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। महिला ने बताया कि बैग में एक लाख 35000 रुपये नकद, एक मोबाइल और अन्य जरूरी कागजात थे, जो सब चोरी हो गए हैं।