
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सिनहाई के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग का वाहन पुलिया से टकराकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक सुरेश कुमार चौधरी (43) की मौके पर मौत हो गई। वहीं मलेरिया इंस्पेक्टर बलदाऊ अहिरवार, सहित तीन अन्य कर्मचारियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मलेरिया इंस्पेक्टर बल्दाउ अहिरवार, सागर, अरविंद और राधे गोपाल कर्मचारी नाइट ब्लड सर्वे का कार्य कर पन्ना और अजयगढ़ की टीम सहित बरियारपुर भूमियान से वापस पन्ना लौट रहे थे।
इसी दौरान ग्राम सिनहाई के पास वाहन पुलिया के साइडर से टकराकर नीचे गिरकर पलट गया। जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। मलेरिया इंस्पेक्टर के बाएं हाथ में फैक्चर बताया जा रहा है। तीन अन्य कर्मचारी घायल हैं।
वहीं सीएमएचओ एसके त्रिपाठी ने बताया कि अजयगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्लड सर्वे के लिए गई थी। तभी रास्ते मे दुर्घटना हो गई। जिसमें ड्राइवर की मौत और चार कर्मचारी घायल है।