
रीवा वन विभाग ने शुक्रवार रात दो खतरनाक सांप अजगर और कोबरा का रेस्क्यू किया। वन विभाग ने कोबरा का रेस्क्यू गोड़हर इलाके से किया तो वहीं अजगर का रेस्क्यू देर रात कॉलेज चौराहे के पास कमिश्नर बंगले के सामने से किया गया। इस रॉक पाइथन अजगर की लंबाई 8 फीट के करीब थी। जो बार-बार कमिश्नर बंगले के गेट की तरफ जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक गोड़हर निवासी भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी के यहां एक कोबरा सांप निकला। जिससे घर के लोग डर गए। कोबरा सांप काफी जहरीला होता है लिहाजा तत्काल सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा का रेस्क्यू किया। जिसके बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं 8 फीट का अजगर सांप रात में कॉलेज चौराहे के पास घूम रहा था। तत्काल जिसकी सूचना वन विभाग के डीएफओ अनुपम शर्मा को दी गई। जिसके बाद मौके पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया।
वन विभाग के कर्मचारी और सर्प मित्र हरिनाथ दास अहिरवार ने बताया कि स्पेक्टेड कोबरा का रेस्क्यू भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी के घर से किया गया है। यह सांप बहुत जहरीला होता है। अगर किसी को काट ले तो काटने के आधे घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो सकती है। वहीं कमिश्नर बंगले के सामने से पकड़ा गया अजगर रॉक पाइथन है। दोनों को अब जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शी शुभम मिश्रा ने बताया कि मैं कॉलेज चौराहे से अपने घर की तरफ जा रहा था। अचानक रास्ते में अजगर सांप देखने को मिला। जहां एक पत्रकार पहले से मौजूद थे। जिन्होंने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया। अगर समय पर अजगर का रेस्क्यू नहीं होता तो सड़क से निकलने वाला कोई भी वाहन उसे क्षति पहुंचा सकता था। क्योंकि अजगर मुख्य सड़क पार कर कमिश्नर बंगले के गेट की तरफ आया था।
