
पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर सोमवार (16 सिंतबर) को ईद मीलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा। इसे लेकर जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी है। रविवार को ईद मीलादुन्नबी कमेटी अध्यक्ष शहजाद खान ने प्रेसवार्ता कर आयोजन की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह त्योहार पैगंबर साहब के जन्म दिवस के अवसर पर बनाया जा रहा है। जिसमें सभी स्वजातीय सुबह से मुर्शिद बाबा मैदान में एकत्रित होंगे और उसके बाद यहां से एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए जुलूस वापस फिर मुर्शिद बाबा मैदान में आएगी। जहां अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।
शहजाद खान ने बताया कि इस जुलूस में सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से भ्रमण करेंगे। इस दौरान न तो किसी तरह का शोर होगा, न ही डीजे या आतिशबाजी की शोर होगी। उन्होंने कहा कि बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से हम सभी पैगंबर साहब का जन्मदिन मनाएंगे और देश में अमन चैन की दुआ मागेंगे। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि पैगंबर साहब का जन्मदिन अमन और शांति का पैगाम देने वाला है, इसलिए वह चाहते हैं कि मीडिया के माध्यम से इस पैगाम को जन-जन तक पहुंचाया जाए। आपको बता दें कि काफी लंबे समय बाद ईद मीलादुन्नबी के मौके पर होने वाले बड़े आयोजन को लेकर मुस्लिम समाज ने प्रेस पार्टी आयोजित की है।