
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी शिखा सोनी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच जारी है। घटना के समय मृतक घर में अकेला था।
सागर के बण्डा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया चौदा में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अपने ही घर में एक व्यक्ति की लहूलुहान लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार पिपरिया चौदा निवासी शिवराज लोधी का शव घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला। मृतक के सिर में गंभीर घाव और मुंह पर चोटों के निशान थे, घटना की सूचना पर एसडीओपी शिखा सोनी, थाना प्रभारी नसीर फारुखी समेत बडी संख्या में पुलिस बल और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में हत्या और आत्महत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं, रोजाना जिले के अलग अलग क्षेत्रों से मामूली बातों पर जान लेने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया चौदा से भी सामने आया है। जहां शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जब ग्रामीण शिवराज लोधी की पत्नी मालती भजन संध्या से वापस आई तो सामने का दृश्य देखकर मालती के होश उड़ गए,क्योंकि सामने मालती के पति शिवराज लोधी का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था और पूरा कमरा खून से लथपथ हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बण्डा पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और जरूरी तथ्य जुटाने में लग गई। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अपनी जांच कर रही है। एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, घटना के समय मृतक शिवराज लोधी घर में अकेला था। मृतक के सिर में गंभीर घाव थे और चेहरे पर चोट के निशान थे।