
सागर की लाखा बंजारा झील किनारे चकराघाट के पास स्थित विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के सामने वाले घाट पर सोमवार को जल गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। आरती शाम 7 बजे से होगी। जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जल गंगा आरती से पहले शाम 6 बजे से 7 बजे तक स्थानीय संगीतकार और कलाकारों द्वारा संगीत और अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
निगमायुक्त व सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने झील किनारे तैयारियों का जायजा लिया और विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के सामने वाले घाट पर जल गंगा आरती की तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की सावन माह के सोमवार से शुरू हुई जल गंगा आरती और सांस्कृतिक आयोजन से नागरिकों में झील की सुरक्षा और स्वच्छता की भावना बढ़ी है। बड़ी संख्या में लोग झील किनारे घूमने पहुंच रहे हैं।
आयोजन को लेकर घाट को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है। 11 पंडित जल गंगा आरती कराएंगे। एतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने और शहर के लोगों में झील को स्वच्छ रखने के लिए जन जागरुकता विकसित करने के उद्देश्य से जल गंगा आरती शुरू की गई है। सोमवार को होने वाली आरती में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत जीरो वेस्ट इवेंट के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।