
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरों ने सोने, चांदी के गहने और कुछ नकदी चोरी की है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करते हुए मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस ने सबूत जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र की सिंग्रामपुर चौकी अंतर्गत आने वाले तिलगुंवा गांव में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात ठाकुर परिवार के घर में घुसकर जेवरात और नकदी पार कर दिए। पुलिस और एफएसएल की टीम मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि तिलगुंवा निवासी भानु ठाकुर घर में विराजमान भगवान गणेश की पूजा अर्चना में लगे हुए थे और उनकी पत्नी बगल के कमरे में सो रहीं थीं। सुबह उठकर उनकी मां पीछे गईं तो उन्होंने देखा कि दरवाजे खुले हुए थे, वह – जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर घर के सभी लोग उठ गए, देखा तो ड्रिल मशीन से दीवार में बड़ा छेद किया गया था और दरवाजे में भी ड्रिल मशीन से छेद किया गया। कमरे में रखी अलमारी घर के पीछे खेत में पड़ी थी। आधा किलोमीटर पर भैंसा घाटी का रोड पर भी कुछ सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला।
अलमारी में रखे मां, भाभी, बहन और बच्चों के नए पुराने सोने चांदी के जेवरात नहीं थे और करीब 50,000 नकदी भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना पर सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े फिंगर एक्सपर्ट रूबी चौहान ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरों ने सोने, चांदी के गहने और कुछ नकदी चोरी की है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करते हुए मौके का निरीक्षण किया है। फिंगर एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया था। चोरों की पतासाजी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।