
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित बृहस्पति कुंड जलप्रपात में सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने आया एमबीबीएस छात्र गहरे पानी में डूब गया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र की तलाश की। लेकिन कुछ पता नही चला। इसके बाद मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर छात्र के शव को गहरे कुंड से बरामद किया। शव पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित बृहस्पति कुंड जलप्रपात में प्रतापगढ़ यूपी निवासी उत्कर्ष तिवारी (22) सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन निकाला शव
मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। जिसके बाद घटना की जानकारी बृजपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद मंगलवार को सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और छात्र का शव बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार छात्र उत्कर्ष तिवारी अपने 12 दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड जलप्रपात घूमने आया था। यह छात्र कानपुर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र है।
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि सोमवार शाम का घटनाक्रम है। लेकिन रात हो जाने से रेस्क्यू नहीं हो सका। आज सुबह 6 बजे से रेस्क्यू शुरु किया और करीब 10:30 बजे छात्र के शव को बरामद कर लिया गया। यह सभी छात्र कुंड नीचे गहरे पानी के पास थे। इसी दौरान एक छात्र गहरे कुंड में चला गया।