
अब टिकट मशीन से रेल यात्रियों को टिकट मिलेगा। बता दें कि दमोह में पांच और पथरिया स्टेशन के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं।
दमोह रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही है। इस मशीन के जरिए यात्री ट्रेन टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास भी निकाल सकते हैं। यह सुविधा मिलते ही यात्रियों को काउंटर के बाहर कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दमोह स्टेशन के लिए पांच मशीनें और पथरिया स्टेशन के लिए दो मशीनें दमोह स्टेशन पर पहुंच गई हैं।
इस मशीन की खासियत यह है कि यात्री ऑनलाइन भुगतान कर अनारक्षित टिकट को लेकर यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, प्रतिदिन लोकल यात्रा करने वाले यात्री अपने एमएसटी नवीनीकरण भी कर सकते हैं। नई एटीवीएम मशीन यात्रियों के अनुकूल बनाई गई है। इन मशीनों में इंटरफेस और सरल प्रक्रिया को शामिल किया गया है। इससे सामान्य व्यक्ति भी इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। आर-वालेट के उपयोग पर बोनस दैनिक यात्री एटीवीएम पर अपने महीने और तिमाही टिकटों को नवीनीकरण करा सकते हैं। यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड और क्यूआर कोड-यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके टिकट खरीद सकते हैं।
वाणिज्य शाखा के राजेश शहगल ने बताया कि स्टेशन पर पहले से दो मशीनें लगीं हैं। लेकिन इनमें वेंडर काम करते थे। लेकिन अब यह मशीन सभी के लिए खुली रहेंगी। इसमें अलग से कोई को चार्ज नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि यह टिकट वेडिंग मशीन बिलकुल बैंक एटीएम की तरह काम करती है। जैसे आप एटीएम से पैसे निकालते हैं, ठीक उसी तरह टिकट वेंडिंग मशीन से यात्रा के लिए टिकट हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडों पर यात्रियों की लंबी कतारें दिखाई देती हैं। कई बार यात्रियों को इन लाइनों के कारण ट्रेन ही छुट जाने से परेशान का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मशीनें लगने के बाद यात्रियों को लाइन में लगने और टिकट के लिए परेशान होने बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। इसी तरह पथरिया में भी मशीनें स्थापित की जाएंगी। इस मशीन के जरिए आपको जिस शहर की यात्रा करनी है। उसका नाम लिखें और सिलेक्ट करें, फिर जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, उसकी कैटेगरी चुनें। जैसे सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस या पैसेंजर आदि, फिर नकद या स्मार्ट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट करें। इसके बाद मशीन टिकट प्रिंट होकर बाहर आ जाएगा