
दमोह। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव के मौके पर देशभर में मनाए जा रहे स्वच्छता संकल्प दिवस के मौके पर दमोह के कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर मौजूद प्रदेश के दो मंत्री और क्षेत्रीय विधायकों की मौजूदगी में स्वच्छता के प्रति बेहतर काम करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट में पौधरोपण भी किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन स्वच्छता अभियान चला रहे। पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि हमारा मध्य प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में दूसरे नंबर पर है। पूरे देश में इंदौर सातवें बार पहले नंबर पर और भोपाल पांचवें नंबर पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मनसा है कि हम आगामी समय में अपने मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन स्वच्छ प्रदेश बनाएंगे और इसी के लिए सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा कि हम सभी को अवेयर होने की आवश्यकता है। हम सभी को मिलकर आम जन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा यह कोई बड़ी बात नहीं है। यदि हम सब मिलाकर ठान लें तो आने वाले समय में हमारा दमोह जिला देश का सबसे स्वच्छ शहर बन सकता है। *दमोह सांसद राहुल सिंह ने किया रक्तदान* दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम होता है कि वह लोगों के बीच अपना उदाहरण पेश करें। उन्होंने कहा कि हर अच्छे काम की शुरुआत घर से होनी चाहिए तभी दूसरे लोग उसका अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हर 6 माह में रक्तदान करता हूं।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जहां मैने भी रक्तदान किया है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि आपका रक्तदान दूसरों का जीवन बचा सकता है। इससे बड़ा कोई दूसरा दान नहीं।