
इंदौर /4 साल के मासूम बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे की तलाश में पुलिस ने बच्चे के घर से इलाके के दो से चार किलोमीटर के इलाके के घरों की तलाशी ले चुकी है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा नाले में बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस की 10 टीमें अलग-अलग स्थानो पर बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। बच्चे की सूचना देने वाले को पिता ने एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। तस्वीरों में नजर आ रहा यह बच्चा 4 साल का किशु है। वह मंगलवार दोपहर से लापता है। किशु मूलतः धार का रहने वाला है। वह अपने पिता राहुल बागबान के मामा के यहां अनंत चतुर्दशी के उद्यापन कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में आया था। यहां मंगलवार दोपहर कार्यक्रम के दौरान वह अचानक लापता हो गया। परिजनों द्वारा हर स्थान पर तलाश करने के बाद इसकी सूचना बाणगंगा पुलिस को दी थी। किशु ठीक से बोल नही पाता है। वह सिर्फ मम्मी पापा ही बोलता है।