
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाले गोर गांव में बीती शाम एक मंदिर से साथ मूर्तियां चोरी हो गईं। मंदिर के पुजारी मुन्नालाल दीक्षित ने सोमवार की सुबह बताया कि रविवार की सुबह-सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए थे तब मूर्तियां रखी हुई थीं। इसके बाद जब शाम के समय वह पूजा अर्चना करने गए तो मंदिर से मूर्तियां नहीं थीं। मंदिर में रखी मूर्तियां अष्टधातु की थीं। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मोहनगढ़ पुलिस को दी।
सात मूर्तियां चोरी
मंदिर के पुजारी मुन्ना लाल दीक्षित ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी मंदिर की पूजा करता आ रहा है। मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। यहां भगवान नर सिंह ,लड्डू गोपाल सहित सात मूर्तियां चोरी गई हैं। चोर इसके अलावा गरुड़ और प्रसाद की थाली तक ले गए हैं। हैरानी की बात ये है कि ये पूरी घटना दिन में घटित हुई है। इसकी सूचना मोहनगढ़ पुलिस थाने को दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मंदिरों की लगातार हो रही चोरी
टीकमगढ़ जिले में हिंदू, जैन मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कुछ माह पूर्व मोहनगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव से जैन मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। इसके बाद बल्देवगढ़ के जैन मंदिर में चोरी हो गई, जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ है। इसी तरह टीकमगढ़ शहर की गणेशपुरम कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक चोरियों की फाइल पुलिस कोतवाली में धूल खा रही है, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।