
सागर में बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया चौदा में 10 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोपी को दमोह से गिरफ्तार किया है। मृतक के बड़े भाई का दामाद हत्यारा निकला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 14 सितंबर की रात पिपरिया चौदा में शिवराज लोधी (45) का खून से लथपथ शव घर में पड़ा मिला था। घटनाक्रम के समय वह घर में अकेला था। पत्नी मालती गांव में भजन-कीर्तन करने के लिए गई थी।
वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में शिवराज लोधी के सिर पर ठोस वस्तु मारकर हत्या की जाना सामने आया। जिस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान परिवार और अन्य लोगों के बयान लिए गए। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मृतक के बड़े भाई के दामाद से विवाद हुआ था। संदेह के आधार पर दामाद की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी दामाद संतोष पिता रूपसिंह लोधी (30) साल निवासी गूगराकलां को गिरफ्तार किया।
थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने हत्या की वारदात करना स्वीकार की। उसने बताया कि घटना की रात वह पिपरिया चौदा गया था। जहां घर में चाचा ससुर शिवराज को अकेला सोते देख सिलबट्टा का पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। जिसके बाद वह मौके से भाग गया था।
पत्नी को मायके नहीं भेजा, मारपीट की तो हत्या कर दी
बंडा थाना प्रभारी नसीर फारूकी ने बताया कि मृतक शिवराज लोधी के बड़े भाई की बेटी की शादी दमोह जिले के ग्राम गूगराकलां निवासी संतोष लोधी के साथ हुई थी। लेकिन, कुछ समय से आरोपी संतोष की पत्नी मायके में थी। आरोपी का पिता बहू को लेने आया था तो मृतक शिवराज ने उसके साथ मारपीट की थी।
घटना के दिन भी शिवराज को आरोपी बंडा में मिला था। जहां उसके साथ मारपीट की। भतीजी को भेजने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर आरोपी संतोष ने मृतक चाचा ससुर शिवराज से रंजिश पाल ली। स्वयं और पिता के साथ मारपीट का बदला लेने के लिए सोते समय चाचा ससुर शिवराज पर सिलबट्टा पटककर हत्या कर दी थी।