
जबलपुर में गुरुवार की सुबह एक महिला ने गौर नदी में छलांग लगा दी, महिला शहर के कमनिया गेट के पास की रहने वाली है, जिसका आज सुबह परिवार वालों से विवाद हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही गौर पुलिस सहित एसड़ीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में युवती की तलाश शुरु कर दी गई है। नदी में कूदने वाली महिला का नाम रुपा झारिया बताया जा रहा है। कुछ ही देर बाद महिला के परिवार वाले भी पुल के पास पहुंच गए। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण युवती को तलाश करने में एसड़ीआरएफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कमानिया गेट के पास रहने वाली महिला रुपा झारिया का बीते कुछ दिनों से लगातार घर में विवाद हो रहा था। जिससे महिला परेशान हो गई थी। मंगलवार की सुबह भी परिजनों से उसका विवाद हो गया, आवेश में आकर महिला घर से बाहर निकली और ऑटो में बैठकर रसल चौक होते हुए पेंटी नाका से गौर पुल के पास पहुंची और कूद गई। कुछ स्थानीय लोगों ने महिला को आवाज देकर रोकने की कोशिश भी की पर महिला नहीं रुकी और नदी में कूद गई। एसड़ीआरएफ की एक टीम नहर में भी युवती को तलाश कर रही है।
बरेला पुलिस के मुताबिक रुपा झारिया के परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंचने के बाद उनसे भी पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि परिवारिक विवाद के कारण ही महिला ने यह कदम उठाया है। फिलहाल युवती की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।