
नर्मदापुरम निवासी महक खान जबलपुर में रहने वाले अपने प्रेमी अंकित बाथम के साथ शादी करने कलेक्ट्रेट पहुंची थी। उसी समय दोनों के परिजन कलेक्ट्रेट आ गए, इसके बाद जमकर हंगामा हो गया। पुलिस और प्रशासन ने बंद कमरे में दोनों की शादी करवा दी।
एक मुस्लिम सुमदाय की युवती एक हिंदू लड़के से विवाह करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अपर कलेक्टर के पास पहुंची थी, इसी दौरान जानकारी लगते ही दोनों के परिजन भी पहुंच गए और जबदस्ती युवक-युवती को अपने साथ ले जाने लगे। विवाद की जानकारी मिलते ही मौके पर ओमती थाने की पुलिस भी पहुंच गई, जिन्होंने बंद कमरे में दोनों की शादी करवा दी।
जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम निवासी महक खान जबलपुर में रहने वाले अपने प्रेमी अंकित बाथम के साथ शादी करने कलेक्ट्रेट पहुंची थी। उसी समय दोनों के परिजन कलेक्ट्रेट आ गए, इसके बाद जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान युवती के होशंगाबाद के सिवनी मालवा से आए परिजनों ने पुलिस अभिरक्षा से युवती को छीनकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन लेकिन ले जाने में असफल रहे।
सुरक्षा मुहैया कराने दिया था आवेदन
दोनों ने हाईकोर्ट से कलेक्ट्रेट कार्यालय में शादी के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर हाईकोर्ट ने युवक-युवती को पुलिस को सुरक्षा देने के निर्देश दिया था। उसके बाद आज हिंदू संगठनों के साथ युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार के पास पहुंचे। इस दौरान एडिशनल कलेक्टर ने भी ओमती थाने के पुलिस बल को बुला लिया और करीब एक घंटे तक बंद कमरे में एडिशनल कलेक्टर ने दोनों की शादी करवाई और फिर पुलिस के सुरक्षा पहरे में दोनों को पुलिस वाहन में बैठकर दूसरे स्थान पर भेजा गया। हालांकि इस दौरान युवती के परिजनों ने युवती पर घर से पांच लाख रुपये और जेवर चोरी करने के आरोप लगाए थे, जिसके चलते कलेक्ट्रेट में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा।