
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए थे। कुठला पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में ट्रक और मिनी बस में हुई जोरदार भिड़ंत में 18 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 2 की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया। वहीं, एक अन्य घायल को पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से हमीदिया मेडिकल कॉलेज रवाना किया है। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ के पास एक ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत की सूचना पर टीआई अभिषेक चौबे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस और डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाकर घायलों का इलाज शुरू करवाया था।
जानकारी के मुताबिक सभी घायल रायसेन बरेली के निवासी थे जो अपने माता-पिता का श्राद्ध करके गया जी से घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हादसे में ड्राइवर समेत कुल 18 लोगों घायल हुए थे। जानकारी लगते ही कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अभिजीत रंजन समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक टंडन उनका हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे थे।
घायल चंद्र कुमार ने बताया कि वो सभी पितृ का श्राद्ध करने गया जी गए हुए थे। लंबा सफर होने के कारण सभी आराम कर रहे थे तभी ट्रक से जोरदार टक्कर हुई और सभी घायल हो गए, जिन्हें इलाज करवाने कटनी जिला अस्पताल लाया गया है। घटना ने अनूप सिंह, चन्द्र कुमार, जितेंद्र, कोमल सिंह, शंकर सिंह, राजेश कुमार, गोविंद सिंह, नारायण पस्तारिया, शंकर सिंह, विनीत, अमित कुमार, राकेश सिंह, कमल पस्तारिया सहित गाड़ी ड्राइवर अशोक पंडित को सामान्य चोट आई। लेकिन, विनय पस्तारिया और अवधेश सिंह को गंभीर चोट लगने के चलते उन्हें गंभीर जबलपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया था। विनय पस्तारिया की हालत बिगड़ते देख उन्हें पीएम श्री एयर एंबुलेंस की मदद से भोपाल हमीदिया मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए थे। कुठला पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।