
स्कूल वैन और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि वैन में सवार किसी बच्चे को चोट नहीं आई।
सीहोर जिले के आष्टा में आने वाले गांव अरनिया राम में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। भौंरासा- बमुलिया भाटी रोड पर स्कूल वैन और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि वैन में बैठे बच्चों को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई।
जानकारी के अनुसार बमुलिया भाटी निवासी चंद्रपाल (26) शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर अपने खेत की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रही स्कूल वैन से जा टकराया। वैन आष्टा के स्कूल जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं, स्कूल वैन भी पलटने से बाल बाल बची। हादसे में बाइक सवार के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूल वैन में बैठे बच्चे सभी सुरक्षित रहे।
बुधनी में खेत से मिला युवक का शव, सिर कुचलकर हत्या की आशंका
जिले के बुदनी में आने वाले ग्राम सिलगेना में एक युवक का शव नग्न हालत में खेत में पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे, साथ ही उसके कपड़े पास में ही पड़े मिले। खेत पर युवक का उसका शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों ने शाहगंज पुलिस को सूचना दी गई। शाहगंज थाना पुलिस के अनुसार सिलगेना में बुधवार की रात करीब आठ बजे अनिकेत चौहान पिता नरेश चौहान (22) का शव सिलगेना और हिंगनासिर के रोड के पास खेत में मिला। शव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे युवक के सिर को कुचला गया है। उसके शरीर पर केबल शर्ट थी, अन्य सभी कपड़े पास में पड़े मिले। पुलिस ने प्रथम दृष्टि हत्या होने की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मृतक अनिकेत चौहान सुबह घर से निकला था। बताया जा रहा है कि खेत पर धान की फसल लगी होने के करण अनिकेत देखरेख के लिए आता जाता था, लेकिन काफी समय होने पर अनिकेत घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने फोन लगाया पर फोन बंद आ रहा था। घर के लोगों ने खेत पर जा कर देखा तो अनिकेत का शव निर्वस्त्र अवस्था में सिर कुचला हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।