
पन्ना जिले में बारिश के मौसम के अंतिम दिनों में भी जमकर बादल बरस रहे है। इस वर्ष जिले में औसत बारिश के करीब आंकड़ा पहुंच गया है। वहीं इस हफ्ते गुरुवार से रुक रुक कर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार की सुबह थम गया।
जबकि, शनिवार की देर रात जमकर बारिश हुई। करीब दो घंटे की बारिश में नगर की सड़कों में जलभराव हो गया। जिले में अब तक कुल 1101.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि जिले की औसत बारिश 1176.4 मिमी है।
पवई में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज
पन्ना जिले में इस वर्ष अब तक कुल 1101 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि जिले को औसतन बारिश 1176.4 मिमी है। पिछले साल इसी अवधि में 979.1 मिमी बारिश हुई थी।अब तक हुई बारिश की बात करें तो एक जून से 29 सितम्बर तक पन्ना जिले के पवई वर्षा मापी केंद्र में सबसे अधिक 1470.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जबकि, सबसे कम गुनोर में 851.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार सिमरिया में 1222.1 मिमी, रैपुरा में 1208.0मिमी, अमानगंज में 1172.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पन्ना में 1050.2 मिमी, देवेन्द्रनगर में 857.7 मिमी, शाहनगर मे 1045.7 मिमी और अजयगढ़ में 1032.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
