
सागर के ग्राम परसोरिया में एक मकान में कोबरा घुस गया। कोबरा घर के कमरे की दीवार में बनी अलमारी में छिपा बैठा था। परिवार वालों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। घर के लोग बाहर आ गए। जानकारी मिलते ही देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मामले की सूचना स्नेक कैचर अकील बाबा को दी गई। सूचना मिलते ही रात में स्नेक कैचर अकील, सागर से ग्राम परसोरिया पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर जाकर सांप का रेस्क्यू शुरू किया।
कमरे में पहुंचे तो कोबरा प्रजाति का सांप दीवार में बनी अलमारी में छिपा बैठा था। अलमारी में रखे सामान को हटाया। जिसके बाद टॉर्च के उजाले की मदद से कोबरा को पकड़ा। जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश की तो गुस्साए सांप ने स्नेक कैचर को जमकर फुफकार मारी। फुफकार सुन मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। हालांकि स्नेक कैचर ने सूझबूझ के साथ सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।
6 फीट लंबा था कोबरा स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि ग्राम परसोरिया में एक घर में सांप घुस गया था। मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का करीब 6 फीट लंबा है। इस समय बारिश और उमस पड़ रही है। जिस कारण सांप चूहों का शिकार करने के लिए घर के अंदर गया होगा। गनीमत रही कि परिवार वालों ने समय रहते उसे देख लिया। वरना कोई भी अप्रिय घटना भी हो सकती थी। रेस्क्यू में पकड़ाए सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।