
बिहार के नवादा में दलितों पर हुए हमले के विरोध में दमोह अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों राष्ट्रपति के नाम विज्ञापन शॉप पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने कहा कि विगत दिनो नवादा के कृष्ण नगर क्षेत्र में दबंगों द्वारा दलित वर्ग के 15 परिवारों के घरों को जला दिया गया है। मामले में प्रशासन द्वारा पूर्णता लापरबाही की गई है। अभी तक दोषियों के विरुद्ध ना तो कोई कार्रवाई की गई ना ही गिरफ्तारी हुई है।
बिहार ही नहीं, मध्य प्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों में दबंग और भाजपा नेताओं के संरक्षण में बलात्कार की घटनाएं, मध्य प्रदेश के भोपाल में 5 वर्ष की नाबालिक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना, सीधी में आदिवासी वर्ग के सदस्य के साथ की गई अमानवीय घटना दर्शित करती है कि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। और देश की सरकार इन अपराधों पर रोक लगाने में पूर्णता विफल है।
इन घटनाओं से अनुसूचित जाति वर्ग में रोष व्याप्त है। इसलिए राष्ट्रपति से अनुरोध है कि नवादा जिले की घटना पर बिहार सरकार को निर्देशित कर पीड़ित परिवारों को सुरक्षा व्यवस्था एवं एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दी जाए। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए।
इसके अलावा दमोह में हुई वाहन दुर्घटना में गुप्ता परिवार के 9 सदस्यों की मृत्यु हुई जिसमें सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि की घोषणा की गई है जो काफी कम है, इसकी राशि बढ़ाकर कम से कम 10- 10 लाख की जाए।