
पन्ना के मड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत केन नदी में देवेंद्रनगर निवासी कल्पना लखेरा के छलांग लगाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने सोमवार को थाने पहुंचकर महिला की तलाश के लिए मदद मांगी। जिसके बाद एसडीएआरएफ की टीम को बुलवाकर रेस्क्यू शुरू किया गया।
टीम प्रभारी सत्य पाल जैन ने बताया कि करीब 30 किलोमीटर तक नदी में तलाश करने के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला। वहीं उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मऊ रानीपुर थाने में पहले से दर्ज है।
3-4 दिन पहले निकली थी, अब तक है गुमशुदा, जानिए पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार, कल्पना लखेरा रानीपुर में अपनी बहन के पास रह रही थी। जो वहां से 3-4 दिन पहले निकली थी। लेकिन अपने ससुराल देवेंद्रनगर नहीं पहुंची। जिसके बाद सोमवार को परिजनों ने मड़ला थाना पहुंचकर उसके केन नदी में कूद जाने की आशंका जाहिर की हैं। वहीं मड़ला थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसी ने महिला को नदी में कूदते नहीं देखा है। परिजनों ने सिर्फ आशंका जताई है।जिसके आधार पर तलाश की जा रही है