
दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले कई गांव के लोग गांव में बिजली न होने से परेशान है। मंगलवार को हटा तहसील की ग्राम पंचायत दमोतीपुरा, नारायणपुरा के सूरजपुरा, मनकपुरा, डोंगरपुरा, कुंवरपुरा गांव के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे।
उन्होंने बताया कि गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है। इन सभी गांव में करीब 350 परिवार निवास करते है। ग्रामीणों की शिकायत है कि बिजली कनेक्शन के नाम पर उनसे पैसे लिए गए हैं और रशीद भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक गांव में बिजली के पोल भी नहीं गाड़े गए।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ना तो खंबे हैं, न सप्लाई लाइन पहुंची है और ना ही लोगों के घर पर मीटर लगे। इसके बाद भी उन्हें बिजली के बिल थमा दिए गए। ग्रामीणों ने कहा कि वह काफी परेशान हो चुके हैं। उनके गांव जंगली क्षेत्र में है। घर में छोटे-छोटे बच्चें एवं महिलाएं है। बिजली न होने से जंगली जीव व जहरीले जीवों का हमेशा ही खतरा बना रहता है।
अधिकारियों से कई बार अपनी समस्या बता चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा, लेकिन अब वह सभी निर्णायक मूड में है। किसान समय पर सिंचाई भी नही कर पाते है। जनप्रतिनिधि, विधायक, मंत्री सभी को आवेदन एवं ज्ञापन दे चुके है, सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
हमारी मांग है कि हमारे गांव को बिजली सुविधा से जोड़ा जाये। यदि 15 दिवस के अंदर गांव में बिजली सप्लाई शुरू नहीं होती, तो हम सभी गांव के लोग अपने परिवार के साथ रजपुरा विद्युत स्टेशन में धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगे। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है