
दमोह जबलपुर मार्ग पर बुधवार दोपहर दूध से भरा एक टैंकर टायर ब्लास्ट होने से ढाबे पर खड़े आयसर ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ढाबा संचालक के भाई को चोट आई हैं, जिसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
दूध का टैंकर जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहा था। अचानक जलहरी तिराहा पर टैंकर का टायर पंचर हो गया, जिससे टैंकर बेकाबू हुआ और धाबे पर खड़े आयशर ट्रक से टकराते हुए सीधे ढाबे में जा घुसा। इस हादसे में ढाबा संचालक राहुल यादव का छोटा भाई घायल हो गया, जिन्हें जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
हादसे में दूध के टैंकर से टक्कर में आयशर ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि दूध टैंकर व आयशर चालक परिचालक सुरक्षित हैं। हादसे वक्त ढाबे में भी अधिक लोग नहीं थे।
