
राज्यमंत्री लोधी ने केंद्र सरकार द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के निर्णय का किया स्वागत, बोले मैं भी उनका फैन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपने एक्स अकाउंट से लिखा “मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने के निर्णय का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। मिथुन दा ने भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा से विश्व के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है, मैं भी उनके प्रशंसकों में से एक हूं।”