
नगर परिषद में लगे अवैध टोल नाका को हटाने सेमरिया की आम जनता उतरी सड़कों पर वर्तमान विधायक के कंपनी द्वारा संचालित है टोल नाका सेमरिया, नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा जी एवं क्षेत्रीय लोगों और समाज सेवियों ने हजारों की संख्या में तहसील पहुंच कर ज्ञापन सौंपा!
वर्षो से लूट का लगा आरोप
आरोप है कि वर्तमान विधायक द्वारा नगर परिषद सेमरिया अंतर्गत वार्ड 1 में अवैध टोल लगाकर सेमरिया की जनता से निरंतर कई वर्षों से की जा रही लूट जिसके विरोध में क्रमिक अनशन शुरू किया समाजसेवियों ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया की अभय मिश्रा द्वारा गलत जगह में टोल लगाकर अवैध वसूली की जा रही है ।
टोल की जगह में हो परिवर्तन
रीवा मानिकपुर रोड में लगना चाहिए था लेकिन कांग्रेस विधायक द्वारा अपने राजनैतिक रसूख का फायदा उठाकर व्यक्तिगत लाभ के लिए बिसिंहपुर रोड में टोल प्लाजा कई वर्षो से संचालित किया जा रहा है जिससे गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर, भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं से निरंतर कई वर्षों से अवैध वसूली की जा रही है।