
रीवा -: रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत जरहा निवासी वरिष्ठ नागरिक उर्बिजा प्रसाद उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत जरहा की रोजगार सहायक की मनमानी व भ्रष्टाचार चरम पर है। श्री उपाध्याय ने बताया कि विगत दिनों ग्राम रोजगार सहायक सबिता पाण्डेय द्वारा विशेष ग्राम सभा के आयोजन के दरमियान अपनें ही ग्राम पंचायत के उप सरपंच रामसिया साकेत क़ो उपस्थित जन समूह के समक्ष जाति सूचक शब्दों से सम्बोधित कर अपमानित किया गया था, जिस पर ब्यथित होकर उप सरपंच रामसिया साकेत द्वारा संपूर्ण घटना क्रम का लिखित शिकायती आवेदन पत्र अजाक थाना रीवा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा क़ो सौंपा गया था जिसकी जांच प्रचलन में है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जरहा की महिला रोजगार सहायक द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों का ब्यक्तिगत हित में जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हो चाहे पशु सेड हो या फिर मनरेगा का भुगतान हो। इनके द्वारा शासन की मंशा के विपरीत जाकर केवल अपनें सगे-संबन्धियों क़ो ही लाभ पहुँचाया जा रहा है जो की गंभीर जांच का विषय है।
आपको बता दें पूर्व में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन में ग्राम पंचायत जरहा से सरपंच पद के उम्मीदवार ग्राम रोजगार सहायक जरहा सबिता पाण्डेय के सगे भाई पियूष पाण्डेय भी थे,जिनके चुनाव प्रचार का नारा था की वोट नहीं दोगे तो पेंशन से नाम काट देंगे, आवास योजना का लाभ नहीं पाओगे इत्यादि ,,,। दुर्भाग्यवश पियूष पांडेय चुनाव हार जाते हैं और रोजगार सहायक अपना वादा पूरा करने में जुट जाती हैं , परिणाम स्वरूप कई पात्र लोगों क़ो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा वहीं रोजगार सहायक सबिता पाण्डेय की सगी बहन प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र हितग्राही हैं साथ ही इनकी माता जी के नाम पर पशु सेड की राशि आहरित है तथा इनके इंजीनियर भाई मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरी का भुगतान प्राप्त कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत क्षेत्र जरहा के ग्रामीणजनों की मानें तो ग्राम रोजगार सहायक सबिता पाण्डेय द्वारा पंचायत के किसी भी कार्य में रूचि नहीं दिखाई जाती और ना ही इनके द्वारा आमजन मानस के कार्यों का प्रमुखता के साथ निराकरण किया जाता।
अब देखना दिलचस्प होगा की कई तरह के भ्रष्टाचार और ग्राम पंचायत जरहा के उप सरपंच रामसिया साकेत के साथ किये गए कदाचरण पर सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विद्यमान तथ्यों के आधार पर ग्राम रोजगार सहायक जरहा सबिता पाण्डेय पर क्या कार्यवाही की जाती है ?? या फिर एक बार और सम्बंधित रोजगार सहायक क़ो अभयदान देकर आम जनमानस क़ो लूटने और प्रताणित करने की खुली छूट प्रदान की जाती है ??? ग्राम पंचायत जरहा निवासी उर्बिजा प्रसाद उपाध्याय ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रोजगार सहायक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार व मनमानी की जांच की जाय साथ ही उचित कार्यवाही की जाय ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके ।