
मध्यप्रदेश के पन्ना में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते दबंगों ने शासकीय स्कूल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक, इसी रास्ते से लोग बीते कई साल से आवागमन करते आ रहे हैं।
पन्ना जिले के ककरहटी संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला ग्राम मखरा में दबंगई पूर्वक स्कूल की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि मखरा से लेकर विद्यालय व खेतों तक जाने वाला रास्ता था, जिस रास्ते से ग्रामीण कई साल से आवागमन करते आ रहे हैं।
इसी रास्ते से मखरा निवासियों की खेती किसानी का भी पूरा काम होता है। लेकिन डिलईया कुशवाहा के द्वारा तार बारी लगाकर बंद कर दिया गया है, जिससे विद्यालय के बच्चों का खेलने कूदने का स्थान भी बंद हो गया है। अब न ही यहां से कोई बड़ा वाहन निकल पाता है और न ही खेतों तक मखरा ग्राम के लोगों के ट्रैक्टर-ट्रॉली भी नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे लोगों की खेतों में कटी-कटाई उर्द की फसल नष्ट हो रही है। ग्रामीणों के द्वारा जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।
वहीं जब इस संबंध में तहसीलदार एवं स्कूल के DPC से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करना उचित नहीं समझा। वहीं, अब देखना यह होगा कि स्कूल की जमीन पर जबरन दबंगई पूर्वक कब्जा करने वाले डिलईया कुशवाहा पर कब तक कार्रवाई की जाती है या यूं ही कब्जा बना रहेगा।