
दमोह शहर के प्रमुख बड़ी देवी मंदिर में रविवार (6 अक्टूबर) को दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के नेतृत्व में जन अभियान परिषद के एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। यहां परिसर के चारों तरफ कलेक्टर के साथ सभी छात्रों ने करीब 2 घंटे तक साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
हमे अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए
सफाई अभियान में शामिल छात्राओं ने कहा- यह हम सभी के लिए बेहतर है कि हम अपने आसपास सफाई रखें अपने स्वच्छ वातावरण में रहे। जिससे हम किसी भी तरह की कोई बीमारी से ग्रसित न हों। छात्राओं ने लोगों से अपील की है कि वह सभी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपने आसपास साफ-सफाई करें और दूसरों को भी सफाई की प्रति जागरूक करें।
आपको बता दें कि दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर प्रत्येक रविवार को शहर के किसी न किसी एक प्रमुख स्थान पर जाकर लोगों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम साफ-सफाई करते हैं। उनके इस प्रयास को दमोह वासियों की ओर से काफी सराहा जा रहा है। लोग भी इस स्वच्छता अभियान में आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।