
शनिवार शाम तिलवारा घाट स्थित बरगी हिल्स के पास निर्माणाधीन वेलकम होटल में एक बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में 22 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि हादसा गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान किसी के लाइटर जलाने से हुआ।
ऐसे में कलेक्टर के निर्देश पर तीन सदस्यों की एक टीम गठित की गई है, जो की तीन दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
गैस पाइपलाइन की जांच के समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक एआरवी होटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बरगी हिल्स के पास एक बड़ी वेलकम होटल को तैयार किया गया था। निर्माणाधीन होटल के किचन तक गैस पहुंचाने के लिए परिसर पर गैस बैंक बनाया गया था। वहां से पाइपलाइन के जरिए किचन तक गैस को पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। शनिवार की शाम को जब गैस पाइपलाइन की जांच हो रही थी, इस दौरान जोरदार विस्फोट हुआ था।
इस हादसे में नासिक, महाराष्ट्र की निवासी 22 वर्षीय जागृति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक सिंह, श्याम सिंह, भूपेंद्र कुमार, अनिल, सोहन, पुनीत और नित्यानंद गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए।
तीन सदस्यों टीम गठित, तीन दिन में देगी रिपोर्ट
विस्फोट की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमें एसडीएम गोरखपुर, सीएसपी गढ़ा और एडिशनल कमिश्नर नगर निगम शामिल हैं।
इसके अलावा, जांच दल में फायर ऑफिसर, इंडस्ट्रियल हेल्थ सेफ्टी के अधिकारी और इंडियन ऑयल व गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। टीम को तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है।
टीम ने घायलों के बयान दर्ज किए, लाइटर जलाने से हुआ विस्फोट शनिवार को घटना के बाद फिर से रविवार की शाम को एसडीआरएफ एवं नगर निगम की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। करीब 3 घंटे तक वहां पर रहने के बाद मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि जिस वक्त होटल के सेकंड फ्लोर पर गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग की जा रही थी, उसी दौरान किसी ने चूल्हे में लाइटर जला दिया था। इसी के कारण यह दुर्घटना हुई है। टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी जानकारी लेते हुए उनके बयान दर्ज किए हैं। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जागृति के परिजन शव को लेकर महाराष्ट्र रवाना हुए हैं।