
सागर में बिजली कंपनी ने पोस्ट मानसून मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। जिसके चलते सोमवार को सिविल लाइन उपकेंद्र के 11केवी न्यू सदर फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। मेंटेनेंस के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान एसपी बंगला, कलेक्टर बंगला, कैंट क्षेत्र, लालकुर्ती, परेड चक्र, 28 नंबर रेलवे गेट, सेंट जोसेफ स्कूल आदि क्षेत्रों में 4 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
वहीं 8 अक्टूबर मंगलवार को धर्माश्री उपकेंद्र के 11 केवी अंबेडकर फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक धर्माश्री, मच्छरयाई, गुलाब बाबा मंदिर, रोहण वकील, कांच मंदिर, अरिहंत बिहार कालोनी, शीतला माता मंदिर, मंगलगिरी, महावीर नगर आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इसके अलावा 9 अक्टूबर बुधवार को करीला उपकेंद्र के 11 केवी विट्ठनगर फीडर का मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसके चलते गुरुगोविंद सिंह वार्ड, शारदा मंदिर के पास, कैंट हॉस्पिटल, संकटमोचन मंदिर, 12 मोहाल, विट्ठल नगर आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 4 घंटे बिजली गुल रहेगी।