
दमोह में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं, 5 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा बुधवार रात करीब 8:30 बजे बटियागढ़ मार्ग पर चैनपुरा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंच गए। दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
भजन मंडली में प्रस्तुति देने जा रहे थे ऑटो सवार हादसे में घायल बछिया खिरिया गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 9 लोग ऑटो से राय चौराहे पर देवी पंडाल में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने जा रहे थे। रास्ते में चैनपुरा के पास दमोह की ओर से जा रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।