
पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी कचेहरी के पास से एक ऑटो चालक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि ऑटो चालक अपनी गलती की माफी भी मांग रहा है। इसके बाद भी एक शख्स उसे बेरहमी से पीट रहा है।
ऐसे हुई घटना
सोशल मीडिया में वायरल ऑटो चालक का वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। इसी दौरान पीछे आ रही ऑटो उससे थोड़ा टच हो गया। जिससे गुस्साए शख्स ने ऑटो चालक को रोककर पीटना शुरू कर दिया।
बेहोश होने तक पीटा
इस दौरान ऑटो चालक माफी और रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन गुस्साए शख्स ने ऑटो चालक की इतनी पिटाई कर दी कि वह कुछ देर के लिए बेहोश तक हो गया। ऑटो चालक धर्मेंद्र उर्फ मोनू विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा (19) बीड़ी कॉलोनी पुराना पन्ना का का निवासी बताया जा रहा है। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ऑटो चालक धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मारपीट करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।