
बीते दो दिनों से दिल्ली की राजनीति में मुख्यमंत्री के बंगले को लेकर जंग छिड़ी हुई थी अब लोक निर्माण विभाग के एक कदम से यह पूरा मसला सुलझ गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को वो बंगला अलॉट कर दिया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहा करते थे।

बंगला अलॉट न होने के चलते अपने वर्तमान निवास पर पैक सामानों के बीच काम करतीं आतिशी। आतिशी के ट्विटर
- सीएम कार्यालय ने आरोप लगाया था कि आतिशी का सामान जबरन निकाला गया
- पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास को दो दिन पहले सील कर लिया था
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बंगले को लेकर छिड़ी राजनीति पर अब विराम लग सकता है। दरअसल पीडब्ल्यूडी ने जिस बंगले को दो दिन पहले सील कर आतिशी का सामान वापस करवा दिया था, वही बंगला अब उन्हें बकायदा अलॉट कर दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी ने आतिशी को बंगला अलॉट करने का ऑफर लेटर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को जनरल पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला सरकारी आवास के तौर पर अलॉट किया गया है।
बंगला आवंटन की क्या है प्रक्रिया
सरकारी बंगला खाली करने के समय की कार्रवाई अति महत्वपूर्ण मानी जाती है। सीएम आवास की बात करें तो यहां सभी सामान सरकारी होता है, केवल रहने वाले लोगों के उपयोग का निजी सामान ही वे अपने साथ लाते हैं और बंगला खाली करने पर साथ ले जाते हैं।
ऐसे में बंगला खाली किए जाने के समय सबसे पहले बंगले में रहने वाली सभी सामान की एक रिपोर्ट बनाई जाती है। उसे संबंधित अधिकारी प्रमाणित करते हैं और एक रिपोर्ट जारी करते हैं कि सभी कुछ सामान मौजूद है।