
जबलपुर के रद्दी चौक में पेशाब करने की बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि 7 से 8 लड़कों ने दूसरे पक्ष के लड़कों पर चाकू से तड़ातड़ हमला कर दिया। घटना में तीन लड़कों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे की है।
घटना के बाद राहगीरों ने 108 की मदद से तीनों लड़कों को अस्पताल भिजवाया और फिर गोहलपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रद्दी चौकी निवासी किट्टू, गुलफाम और शेरा रात को घूमकर अपने घर आ रहे थे। इस दौरान गुलफाम और शेरा बाइक पर बैठे हुए थे और किट्टू सड़क किनारे नाले में पेशाब करने लगा। पास ही में 12 से 15 लड़के भी बैठे हुए थे। उन्होंने किट्टू से कहा कि यहां पर पेशाब मत कर, आगे जा। उनकी बात सुनकर किट्टू विवाद करने लगा। गुलफाम और शेरा दौड़कर मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने लगे, इसी बीच सात से आठ लड़कों ने चाकू निकाली और तीनों पर हमला कर दिया। घायलों के सिर, गले और मुंह पर गंभीर चोट आई है। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
तीनों ही घायल सड़क किनारे काफी देर तक पड़े रहे, कुछ राहगीरों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने 108 की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया। गोहलपुर पुलिस को भी वारदात की जानकारी लगी तो अस्पताल पहुंची और घायलों के बायन दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि तीनों युवक पर हमला करने वाले अज्ञात हैं, उनकी तलाश की जा रही है।