
हादसे में घायल मनीराम को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे सागर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वहीं, पत्नी का शव पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।
सागर जिले से निकले नेशनल हाईवे 44 पर मालथौन कस्बे के मॉडल स्कूल के सामने सड़क पर बने ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित हो गई, हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 44 पर मालथौन थाने के पास मॉडल स्कूल के सामने बने ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार सरोज पति मनीराम बढ़ई (46) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक मनीराम बढ़ई (50), निवासी विरधा, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश), गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मनीराम को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे सागर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
ब्रेकर बन रहे हैं हादसों का कारण, संकेतक नहीं होने से बढ़ रही दुर्घटनाएं
गौरतलब है कि हाईवे पर ब्रेकर तो बना दिए गए हैं, लेकिन संकेतक नहीं होने के कारण वाहन चालक इन्हें समय पर समझ नहीं पाते और हादसे हो जाते हैं। खासतौर पर ये ब्रेकर मोटरसाइकिल सवारों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं, क्योंकि जब तक वे बाइक धीमी कर पाते हैं, तब तक देर हो जाती है और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। रविवार को हुए हादसे में भी यही हुआ, जब पति-पत्नी की बाइक इन ब्रेकरों पर उछलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
फोरलेन सड़क से संबंधित कंपनी की लापरवाही के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। सड़क की हालत भी बेहद खराब है। मालथौन के पास लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कंपनी ने हाईवे पर ब्रेकर बनाए थे, लेकिन न तो कोई संकेतक लगाया और न ही रेडियम पट्टी लगाई, जिससे वाहन चालकों को ब्रेकर की जानकारी मिल सके। इन ब्रेकरों के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं, और एक सप्ताह में यह चौथा हादसा सामने आया है।