
सागर के रहली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सुनार नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार ड्राइवर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया। घटना रविवार देर रात की है। सोमवार को नदी से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को बाहर निकाला गया है।
जानकारी के अनुसार, रहली-जबलपुर बायपास पर स्थित सुनार नदी पर बने बड़े पुल पर रविवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर जब तक कार को संभालता वह पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे नदी में जा गिरी। दुर्घटना में ड्राइवर घायल हुआ। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल ड्राइवर को रहली अस्पताल भेजा।
रहली अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर संदीप असाठी ने बताया कि नदी में कार गिरने से ड्राइवर घायल हुआ था। जिसने अपना नाम यश उर्फ राहुल ठाकुर उम्र 30 साल निवासी मकरोनिया होना बताया है। दुर्घटना में उसको चेहरे में मामूली चोटे आई हैं। प्राथमिक उपचार दिया गया है। वह खतरे से बाहर है। प्राथमिक तौर पर ड्राइवर नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था।