
जबलपुर में देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश गंगू यादव पर पड़ोस में ही रहने वाले दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में बदमाश के सिर में गंभीर चोट आई है। प्राइवेट अस्पातल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद भागते समय दोनों युवकों ने फायरिंग भी की। घटना रांझी थाना के झंडा चौक के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गंगू यादव पर मधु जगत और अजय प्रजापति ने हमला किया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गंगू यादव की छोटी बहन ने बताया कि, सोमवार की रात करीब 12 बजे गंगू यादव घर के पास खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहे थे, उसी दौरान मधु जगत और अजय प्रजापति उर्फ अज्जू और पीछे से लोहे की भारी वस्तु से तीन से चार बार हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। काफी देर तक घर में नहीं आए तो हम लोग बाहर आकर देखा तो खून से लथपथ जमीन पर भैइया पड़े हुए थे। पड़ोसियों की मदद से निजी अस्पताल लेकर आए और भर्ती करवाया। यहां डॉक्टर ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट आने से हालत नाजुक बनी हुई है।
यादव की बहन का कहना है कि, जिस जगह पर गंगू घायल पड़े थे, वहां पर धुंआ-धुंआ हो रहा था, जो कि हवाई फायरिंग से हुआ था। जिस अज्जू नाम के व्यक्ति ने हमला किया है। वह घर के सामने ही रहता है। घायल हिस्ट्रीशीटर के परिजन का कहना है कि अजय हमेशा चाचा कहकर बुलाता था। दोनों की बात भी होती थी, फिर आखिर क्यों हमला किया समझ नहीं आ रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को हमले को लेकर कुछ सबूत मिले हैं।