
सागर में मंगलवार को बांदरी तहसील के ग्राम गगऊआ समेत आसपास के गांवों के युवा गौचर भूमि और शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। युवाओं का गौचर भूमि मुक्त कराने की मांग को लेकर यह 26वां ज्ञापन था। इससे पहले वे एसडीएम से लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं।
युवाओं का कहना है कि शासन प्रशासन जल्द गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाए, कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बांदरी तहसील के ग्राम गगऊआ समेत आसपास की गौचर भूमि और शासकीय भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया है। जमीन का उपयोग गांव के लोग पशुओं के चारे के लिए करते हैं। अतिक्रमण होने के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण होने से पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है। पशु सड़कों पर पहुंच कर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री निवास पर करेंगे प्रदर्शन
ज्ञापन सौंपने पहुंचे खिमलासा के हरकिशन सेन ने कहा कि गाय की जमीन किसी भी स्कीम में न डाली जाए। गौचर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसकी निगरानी की जाए। यदि कोई गौचर भूमि पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। गौचर भूमि से कार्रवाई कर जल्द अतिक्रमण हटाया जाए। 4 महीने से ज्ञापन सौंप रहे हैं। आज 26वां ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर कार्यालय आए हैं। यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे।