
दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में आने वाले लिधौरा गांव में 14 अक्टूबर की रात दो गुटों के बीच विवाद हो गया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। जिस जगह पथराव हुआ वहां ईंटों के सैकड़ों टुकड़े सड़क पर पड़े हुए थे। सूचना मिलने पर मगरोन थाना और फतेहपुर चौकी पुलिस गांव में पहुंची और दोनों पक्षों के बीच शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया। हालांकि देर रात फिर उनके बीच विवाद हो गया।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट
14 अक्टूबर की रात गांव के लोग देवी विसर्जन के लिए जा रहे थे। इस दौरान गांव में रहने वाले ठाकुर जाति के लोगों के घरों के सामने से लोग देवी प्रतिमा लेकर निकल रहे थे, तभी रास्ते से निकलने को लेकर पटेल और ठाकुर गुट के बीच कहा-सुनी हुई। काफी देर तक बहस बाजी हुई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर दिया।
दोनों गुटों के बीच हुआ पथराव
देवी प्रतिमा विसर्जन के बाद जब रात में सचेंद्र पटेल अपने घर आ रहा था, तभी दूसरे गुट के लोगों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने के बाद मारपीट कर दी। सचेंद्र चिल्लाते हुए अपने घर पहुंचा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वापस दूसरे गुट के पास पहुंच गया। दोनों गुट आमने-सामने हो गए और उनके बीच पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पथराव बंद कराया जा सका।
मगरोन थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद हटा से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लाइन से बज्र वाहन के साथ पर्याप्त पुलिस बल गांव भेजा गया। रात में कई बार पुलिस ने मार्च पास्ट निकाला और पूरी रात गांव में निगरानी की, ताकि दोबारा विवाद की स्थिति न बने। अभी भी गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस ने इस मामले में सचेंद्र पटेल की रिपोर्ट पर 13 लोगों के खिलाफ मगरोन थाना में बलवा का मामला दर्ज किया है, हालांकि अभी तक नामों का खुलासा नहीं किया गया है