
दमोह जिले में इस समय खाद को लेकर अफरातफरी मची हुई है। स्टॉक है, फिर भी किसानों को दिनभर कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि हम सुबह से रात तक कतार में खड़े रहते हैं और दूसरों को बिना कतार में लगे खाद दे दी जाती है। ये हाल पूरे जिले का है। पथरिया में दिनभर से खाद के लिए खड़े किसानों का गुस्सा रात को फूट पड़ा। उन्होंने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
किसानों ने बताया कि हमें नंबर दिया गया है, लेकिन हमसे काफी बाद वाले लोगों को खाद मिल चुकी है। हम अभी भी कतार में हैं। बुधवार को भी वैसे ही हालात हैं। दोपहर में किसान धूप में कतार में खड़े व्यवस्थाओं को कोस रहे थे।
इसी दौरान पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया पहुंच गए। किसानों ने उनसे भी शिकायत की तो उन्होंने किसानों को केवल आश्वासन दिया। एक किसान ने कहा कि दो काउंटर हैं, लेकिन एक ही काउंटर से खाद बांटी जा रही है। जिनका 50वां नंबर है, वह कतार में है और 200 नंबर वाला खाद ले जा रहा है। खाद वितरण प्रभारी सुनील दुबे का कहना है कि एकदम से किसान खाद लेने पहुंच गए, इसलिए स्थिति बिगड़ी है। पर्याप्त खाद है और नंबर से ही खाद का वितरण किया जा रहा है।