
पद्मावतीपुरी धाम पन्ना में इनदिनों अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की धूम है। इसी कड़ी में मगंलवार शाम खेजड़ा मंदिर से श्री प्राणनाथ जी की शोभायात्रा निकाली गई, जो करीब रात्रि 12 बजे नगर भ्रमण के बाद प्राणनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान देश विदेश से लाखों सुंदरसाथ श्रीजी की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।
पन्ना में दस दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
पन्ना में हर साल अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होता है। यह कार्यक्रम दशहरा से शुरू होकर पंचमी तक चलता है। जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पन्ना पहुंचते है। इस महोत्सव में श्री प्राणनाथ जी शोभायात्रा और सवारी का कार्यक्रम प्रमुख होता है। इस शोभा यात्रा में सद्गुरु के प्रति आदर, सम्मान को प्रकट करने श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।