
सागर के डॉ. हरीसिंह गौर यूनिवर्सिटी में सोमवार को आर्य भट्ट हॉस्टल के पास तेंदुआ दिखाई देने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी और वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। सोमवार से अब तक तीन जगहों पर तेंदुआ देखा गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ यूनिवर्सिटी परिसर के जंगल में ही विचरण कर रहा है।
रात के समय यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल के आसपास सन्नाटा पसरा रहता है। विद्यार्थी हॉस्टल से निकलने में कतरा रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अलर्ट जारी करते हुए विद्यार्थी, स्टाफ और परिसर में आने-जाने वालों से सावधान रहने की अपील की है। रात के समय अकेले नहीं निकलने की बात कही गई है।
पानी की टंकी और गर्ल्स हॉस्टल के पास देखा गया
विश्वविद्यालय परिसर में तीन जगह पर तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है। सोमवार रात तेंदुए का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद लगातार तेंदुए का मूवमेंट देखा गया। यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित पानी की टंकी को देखने गए कर्मचारी ने देखा, छात्र यश श्रीवास्तव ने सड़क पार करते देखा और रात 12.45 बजे सुरक्षाकर्मियों ने गर्ल्स हॉस्टल और बी-14 आवास के बाजू से कैंपस के पीछे जंगल की ओर जाते हुए तेंदुए को देखा है। तेंदुए के मूवमेंट होने के बाद से यूनिवर्सिटी के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी दहशत में हैं। शाम ढलते ही परिसर में सन्नाटा पसर जाता है। विद्यार्थी हॉस्टल से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
विवि परिसर में अलर्ट, गश्त की जा रही
विश्वविद्यालय के पीआरओ विवेक जायसवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रावास के पास तेंदुआ देखा गया है। वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग और विवि के सुरक्षाकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। विद्यार्थी, स्टाफ और परिसर में आने-जाने वाले लोगों को सावधान किया गया है। रात के समय अकेले नहीं निकलने की अपील की है।
डरने की जरूरत नहीं, सावधान रहें
विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और आने वाले लोग सावधान रहें। छात्रावास के विद्यार्थी आने-जाने के लिए जंगल के रास्ते का उपयोग न करें। यदि किसी को तेंदुआ दिखता है तो वह तुरंत 8889882068 या 9424793812 पर सूचना दे सकता है।