
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सूरजपुर एसपी कार्यालय में सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग, एसएसपी एमआर आहिरे प्रेसवार्ता ले रहे है।
आदतन बदमाश कुलदीप साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सीके चौधरी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश पर तलवार से प्रधान आरक्षक के पत्नी-बेटी की हत्या किए थे। रविवार रात हत्या कर दोनो के शव को सात किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में फेका था।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) कुलदीप साहू पिता अशोक साहू, उम्र 28 वर्ष
(2) आर्यन विष्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विष्वकर्मा, उम्र 20 वर्ष
(3) फुल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह पिता स्व. गनपत सिंह, उम्र 28 वर्ष, तीनों निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, थाना सूरजपुर
(4) चन्द्रकात चौधरी उर्फ सिके पिता षिवप्रसाद चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नेवरा, थाना सूरजपुर
(5) सूरज साहू पिता स्व. राजाराम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम करंवा, चौकी लटोरी