
पन्ना-जिले के सकरिया स्थित नवनिर्मित हवाई पट्टी का गुरुवार को औपचारिक शुभारंभ किया गया है। हवाई पट्टी के लोकार्पण से अब पन्ना में भी हवाई सेवा की सुविधा जल्द मिल सकेगी। दरअसल, पन्ना जिले के सकरिया हवाई पट्टी में फॉल्कन एविएशन अकादमी यहां पायलट प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जाएगा। हवाई पट्टी सकरिया की रूद्र गढ़ के नाम से अलग पहचान भी स्थापित होगी।
शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि छोटे जिले पन्ना में हवाई पट्टी के बेहतर स्वरूप में संचालन से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। एविएशन क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए उत्सुक युवाओं को पायलट प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इस सौगात पर सराहना करते हुए कहा कि पन्ना प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है।
स्थानीय स्तर पर एविएशन सहित अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसरों की व्यापक संभावना है। यहां के पन्ना नेशनल पार्क में बाघ की मौजूदगी ने विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित किया है।धार्मिक नगरी पन्ना के मंदिरों की अलग पहचान है। यहां धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही यहां वेलनेस सेंटर का भी अच्छा स्कोप है।
उन्होंने उम्मीद व्यक्त कि कि फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलने से पन्ना अन्य शहरों से आसानी से जुड़ सकेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र सिंह सहित डॉ.आशीष गौतम,पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, आर.पी.एन. सिंह, कमलेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।