
यदि आपकी यात्रा 18 से 28 अक्टूबर के बीच कटनी, जबलपुर या सिंगरौली की ओर है, तो अपनी ट्रेन की स्थिति पहले से जांच लें। रेलवे ने जबलपुर मंडल की 6 प्रमुख ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द कर दिया है। इसके अलावा 8 अन्य ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।
कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग वर्क के चलते 18 से 28 अक्टूबर के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने जबलपुर मंडल की 6 प्रमुख ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द कर दिया है। इसके अलावा 8 अन्य ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। प्रभावित ट्रेनों में जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस और निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों को नियमानुसार टिकट का पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसलिए यदि आपकी यात्रा 18 से 28 अक्टूबर के बीच कटनी, जबलपुर या सिंगरौली की ओर है, तो अपनी ट्रेन की स्थिति पहले से जांच लें।
रद्द की गई ट्रेनें:
- 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस: 18 से 29 अक्तूबर तक
- 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: 19 से 30 अक्तूबर तक
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस: 19, 22, 23 और 26 अक्तूबर
- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस: 22, 24, 25 और 29 अक्तूबर
- 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 20, 23 और 27 अक्तूबर
- 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस: 21, 24 और 28 अक्तूबर
बदले गए रूट:
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों के रूट और शेड्यूल की जानकारी जरूर लें।
21 और 28 अक्तूबर को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए चलेगी।
17 और 24 अक्तूबर को कोलकाता से रवाना होने वाली 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
18 और 25 अक्तूबर को संतरागाछी से रवाना होने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का रूट गढ़वा रोड से होकर बदला गया है।
20 और 27 अक्तूबर को अजमेर से रवाना होने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस भी कटनी मुड़वारा-सतना रूट से चलेगी।
21 और 28 अक्तूबर को हावड़ा से रवाना होने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस भी गढ़वा रोड से होकर जाएगी।
23 अक्तूबर को भोपाल से रवाना होने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा रूट से चलेगी।
23 अक्तूबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस भी बदले रूट पर चलेगी।
19 और 26 अक्तूबर को कोलकाता से अहमदाबाद एक्सप्रेस भी गढ़वा रोड जंक्शन से होकर चलेगी।