
संभागीय शालेय प्रतियोगिता में शुक्रवार को हॉकी व हैंडबाल मैच खेले गए। हॉकी में खेले गए फाइनल मैचों में पहला मैच बालक जूनियर वर्ग में दमोह ने टीकमगढ़ को 7-0 से हराकर फाइनल मैच जीता।
अंतिम मैच बालक मिनी वर्ग फाइनल दमोह और टीकमगढ़ 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद पेनाल्टी स्टोक हुए जिसमें में टीकमगढ़ विजेता रहा। वहीं हैंडबॉल में खेले गए मैचों में बालक जूनियर वर्ग में दमोह ने सागर को हराकर फाइनल मैच जीता।
वहीं बालक सीनियर वर्ग में दमोह ने छतरपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालिका सीनियर वर्ग में दमोह ने छतरपुर को 8-1 से हराकर फाइनल जीता। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।