
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। यहां सिंधिया ने दावा किया कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बनने की रसीद सौंपी गई। एक दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे सिंधिया को राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने उन्हें सक्रिय सदस्यता की पर्ची सौंपी।
सिंधिया को उन्होंने बधाई दी तो सिंधिया ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस मौके पर मौजूद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बधाई देते हुए कहा कि ये भी गर्व की बात है कि वे 75 हजार सदस्य बनाकर देश में नंबर वन पर मध्यप्रदेश को लाएं। मैं उसके लिए सिंधिया जी को बधाई दे रहा हूं। सिंधिया ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी जनता भाजपा के पक्ष में इकतरफा मतदान करेगी।
भाजपा के सक्रिय सदस्य बनने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। रणभूमि में हम सभी लोग जुट चुके हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर का नतीजा आया। हरियाणा का नतीजा आया, जहां जनता ने एकतरफा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। सिंधिया ने कहा, चाहे हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बनी हो या फिर चाहे जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड सीटें, इतिहास में भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं। वहां हमे 29 सीटें मिली हैं। इन दोनों जगह कांग्रेस पूरी तरह और बुरी तरह विफल हो चुकी है।
हरियाणा में और जम्मू-कश्मीर में केवल छह सीट तक सिमट गई है। वहीं, एक विकास और प्रगति की विचारधारा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्रसर हैं। सिंधिया ने कहा कि झारखंड में भी और महाराष्ट्र में भी, पूर्ण रूप से जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करेगी, इसका मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है।